रविवार, 16 अगस्त 2020

Solve your problem

 .. 


 सब समस्यों का एक  हल 


कई बार जब हमारा दोस्त परेशानी में होता है और वह जब हमसे सलाह मांगता है तो हम उसको ज्यादा सही सलाह दे पाते हैं लेकिन जब वैसा ही हमारे  साथ होता है तो हमारे ऊपर वह समस्या इतनी हावी रहती है कि  हम खुदके लिए सही निर्णय नहीं ले पाते। यहां अब यह सवाल उठता है कि है ऐसा हम जान बूझ के करते हैं या उसके कुछ कारण हैं -

आईये मिल कर खोजते हैं-

पहला हमारा डर- जैसे मेरा कोई व्यापार है और उसमें कई समस्याएं हैं- अब पहला डर ये है कि वो खत्म हो सकता है लेकिन अगर हम डरेंगे तो वो वेसे भी खत्म हो जायेगा।




अब हम खोजने जाते हैं किसी ऐसे को जो हमारी समस्या का समाधान कर दे- सलाह में कुछ गलत नहीं है लेकिन हम प्रैक्टिकल रूप से अगर अपने आप को उस समस्या से अलग नहीं करेंगे- तब तक समस्या का वास्तविकता में हल नहीं होगा क्योंकि यहाँ हमें यह देखना पड़ेगा कि अगर यह समस्या हल हो गई तो क्या हमारी सारी समस्याएं हल हो जायेंगीं इसके लिए आप देखते जायें कि जो सक्सेसफुल हैं क्या उनकी सभी समस्याएँ हल हो गई हैं। जब आप  अपने आप को इस प्रकार देखेंगे तो यह देख पायेंगे कि समस्या का हल हो या न हो, उससे आपकी जींदगी पर कोई विशेष रूप से फर्क नहीं पड़ेगा। अब क्योंकि आपकी समस्या से आपका डर खत्म हो जायेगा तब आप उसे इस तरह और उस तरह देख पायेंगे और बायस होकर गलत निर्णय करने से बच जायेगें क्योंकि अन्ततः  आपके लिए क्या सही है वह आप ज्यादा सही से जान सकते हैं। 

यह तो रही किसी एक समस्या पर निर्णय लेने की बात, लेकिन क्या कोई ऐसा तरीक़ा है कि हमारी सारी समस्याएं एक साथ हल हो जायें- 



हाँ  -: यहाँ आप यह समझें कि जब तक जीवन रहेगा समस्याएं भी रहेंगी। वास्तविक समस्या कोई समस्या के आने में नहीं वरन् समस्या नहीं आये इस विचार में है जब हम वास्तविकता में यह बात गहराई से समझ जायेंगे तो एक तो कोई भी समस्या आएगी तो पेनिक नहीं होँगे और दुसरा उसके समाधान को ज्यादा अच्छे से खोज पायेंगे। जेसे आज जो अपना करियर को एक समस्या के रूप में देखते हैं और बेहद परेशान रहते हैं जब वो उन लोगों को देखेंगे जिनका करियर बन चुका है- तो वो लोग ये कहेंगे कि वो दिन अच्छे थे- भाग दौड की जिन्दगी थी लेकिन फिर भी आज से बढिया समय था यानी हमेशा हमें दुसरी साईड में ही ज्यादा खुशियाँ दिखाई देती हैं , इस तरह की नहीं तो उस तरह की यानि शेप चेंज होती रहती है पर उलझन , परेशानी आती रहती है जैसे आप लम्बी ड्राइव पर निकलें और उसमें न ट्रैफिक हो और न गड्ढे तो आपको नींद आने लगेगी यानी बाहर से नहीं तो अंदर से कुछ न कुछ चलता रहता है इसलिए ये देखो कि बहुत से लोगों के लिए-जो जीवन हम जी रहे हैं, वह जीवन उनका ख्वाब है- जिसके बच्चे नहीं वो बच्चों के लिए परेशान और जिसके बच्चे हैं वो उनसे परेशान। इसलिए खुशी या समस्या का हल बाहर है ही नहीं। कैसी भी परिस्तिथि में  हम ऊपर वाले का धन्यवाद देते रहें , संतुष्ट रहें । यकीन मानिये कुछ भी हो जाए आप हमेशा बहुत सारे लोगों से ऊपर ही रहेंगे इसलिए खुश रहेँ। contentment is only the way.

 · बिनु संतोष न काम नसाहीं। काम अछत सुख सपनेहुँ नाहीं।

👉क्या ये ब्लॉग किसी भी प्रकार से आपके लिए सहायक है या आपके सुझाव इस विषय में क्या हैं  ... और आप आगे किन विषयों पर ब्लॉग पढ़ना चाहते हैं  ... कृपया अपने महत्वपूर्ण सुझाव दीजिये 🙏

books are suggested-

1- Contentment: A Godly Woman's Adornment

2- Becoming A Woman Whose God Is Enough

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

aadhyatm

अब जाग

    अब जाग   देह है जो 'दे' सबको, न कर मोह उसका, छोड़ना है एक दिन जिसको, झंझट हैं सब तर्क, उलझाने की विधियाँ हैं, ये कहा उसने, ये किय...