शनिवार, 8 अगस्त 2020

निश्चित सफलता के ५ मन्त्र - सबसे अलग

 ..

निश्चित सफलता के ५ मन्त्र - सबसे अलग 

सफलता उस ताले की तरह है जो अपनी ही चाबी से खुलता है .... नइ चाबी बनाने के लिए आपको सारे मोड़ो को ध्यान से समझना होगा ....  आइये इसको गहराई से समझें -

यह सूत्र जितना नैतिक एवं मानवीय मूल्य रखता है, उतना ही वैज्ञानिक मूल्य भी रखता है। हमने इससे पहले के ब्लॉग में मोटिवेशन के बारे में पढ़ा , और उसमें  निराशा के कारण भी समझे  .... आज यह विषय भी उससे कुछ मिलता जुलता है इसलिए अगर आपने मेरा वो ब्लॉग नहीं पढ़ा है तो कृपया एक बार पढ़ लें  ...

👉 खुद को मोटीवेट कैसे रखें


अब सबसे पहले जब हमें काम शुरू करना है - उससे पहले ही कुछ बातें हैं जो हमें जाननी होंगी -

१- क्या हमारा कार्य असफल होता है तो हम उसको झेलने में समर्थ हैं।  

मेरी ये बात जो कि सबसे पहले रखी गई है मोटिवेशनल स्पीकर्स को पसंद नहीं आएगी पर हर व्यक्ति काम के एक ही पहलू को देखता है कि वो सफल ही होगा लेकिन क्या इससे वह सफल हो जाता है - तो काम शुरू करने  से पहले ही आप तय करलें कि आप अगर सफल नहीं होते तो आपने क्या क्या है जो खो सकते हैं     .... वह समय , वह मनी अमाउंट सब तय करें  .... अगर आप उसके लिए तैयार नहीं हैं तो कृपया चाहे जो हो -आपके सपने आपको कितना भी अधिक देने का वादा करें - उन पर न जाएँ   ..... इससे एक फायदा और होगा कि आप कितना दृढ हैं ये भी पता चल जायेगा।  

२- अब आपको अपना पूरा प्लान देखना होगा  .... उस पर डिटेल्ड एनालसिस करना होगा  .... जैसे अगर आप ऑनलाइन होम फ़ूड डिलीवरी करना चाहते हैं तो अगर आप उसे किसी छोटे कस्बे में करेंगे तो नहीं चलेगा  .... या आप प्रॉपर्टी डीलर हैं और जहां आलरेडी कई बिल्डिंग खाली ही पड़ी हैं वहां वह नहीं चलेगा , इसी प्रकार अगर आप होटल खोलना चाहते  हैं तो वह किस  में इलाके  होगा, उस  पर कितना इन्वेस्ट अपने  से कर सकते हैं कितना लोन चाहिए उसका ब्याज व् मूल चुकाने के लिए कितने समय में कितना प्रॉफिट बनाना पड़ेगा , आस पास के होटल किस प्रकार के हैं और वह लगभग कितना कमा  रहे हैं  कितना मैक्सिमम टाइम बनने में लगेगा। इस प्रकार आपको अपने विषय  पर पूरी प्रोजेक्ट फाइल बनानी चाहिए।     

३   सफलता केप्राप्त करने में और जल्द लक्ष्यों को हासिल करने के लिए किसी भी कार्य या कला में कुशलता  बड़ी मददगार होती है। इसलिए सीखने की जिज्ञासा बनाए रखें। 

४ परेशानियों से ज्यादा समाधान पर ध्यान दें और उनके समाधान में हम दूसरी परेशानी तो नहीं इकठ्ठी कर रहे ये भी ध्यान रखें।  जैसे अगर आपको पानी में तैरना सीखना है तो आप एकदम से नदी या समुद्र में नहीं कूदेंगे।  जो प्रोजेक्ट आपने बनाया है उस पर समय सीमा कुछ अधिक ले के चलें -और आने  वाली परेशानियों को अपनी शिक्षा में शामिल करें व् धैर्य पूर्वक उसका सामना करें।   


५ ज्यादातर हम एक भूल करते हैं कि सफलता  के लिए अनैतिक या शॉर्टकट अपनाने की कोशिश करते हैं।  शायद कुछ इस तरह के सफल लोगों को मेरी बात ठीक न लगे पर आप ऐसी सफलता का क्या करेंगे ये भी विचार करें।  इस सफलता में उन्होंने क्या खोया- ये वो आपसे शेयर नहीं करेंगे।  मेरा यकीन मानिये  आज आप जिस भी परिस्थति में होंगे लेकिन अनैतिकता आपको उससे बदतर स्थिति में ही ले के जाएगी इसलिए हमेशा सही रास्ता ही अपनाएँ।  

👉क्या ये ब्लॉग किसी भी प्रकार से आपके लिए सहायक है या आपके सुझाव इस विषय में क्या हैं  ... और आप आगे किन विषयों पर ब्लॉग पढ़ना चाहते हैं  ... कृपया अपने महत्वपूर्ण सुझाव दीजिये 🙏



books are suggested-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

aadhyatm

अब जाग

    अब जाग   देह है जो 'दे' सबको, न कर मोह उसका, छोड़ना है एक दिन जिसको, झंझट हैं सब तर्क, उलझाने की विधियाँ हैं, ये कहा उसने, ये किय...